पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। बिहार में जहरीली शराब (poisonous liquor) से हो रही मौतों पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बड़ी मांग कर डाली। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले भी बोले।

शराबबंदी पर सख्ती की मांग

कटिहार में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए बने कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए। लेकिन आज की स्थिति ऐसी है कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस गंभीर मुद्दे पर सभी दलों को मिलकर चर्चा करनी चाहिए।

सीमांचल और कोशी के दौरे पर फोकस

तेजस्वी ने बताया कि वह सीमांचल और कोशी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने सीमांचल के पलायन और बेरोजगारी की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताया।

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़े वादे

तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में हर महीने ₹2500 डाले जाएंगे। वहीं, वृद्धा पेंशन को झारखंड की तुलना में ₹1500 तक बढ़ाने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भरोसा दिलाया। सीमांचल और कोशी के विकास के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की बात भी कही।

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को खुद सोचना चाहिए कि वे देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं।

पेपर लीक पर बयान

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा राजद पर लगाए गए पेपर लीक के आरोपों पर तेजस्वी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा किस्मत से डिप्टी सीएम बने हैं और उनके पास यह पद संभालने की कोई क्षमता नहीं है।

नीतीश कुमार पर तीखा हमला

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार और थका हुआ बताते हुए कहा कि अब बिहार उनकी देखरेख में नहीं चल सकता। उन्होंने पेपर लीक के मामले में नालंदा का नाम जुड़ने की ओर भी इशारा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here