पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने 23 दिसंबर से प्रस्तावित सीएम की यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश सिर्फ जिला-जिला घूमकर अपनी छवि चमकाने में लगे हैं। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई यात्राएं कीं, फिर भी उन्हें नहीं पता कि राज्य में कितने बेरोजगार हैं।
जनता से माफी मांगे सीएम: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर 13 सवाल दागे और कहा कि यात्रा पर निकलने से पहले नीतीश को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 20 सालों में कई यात्राएं करने के बावजूद नीतीश राज्य की वास्तविकता को समझने में असफल रहे। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम की यात्रा पर सवाल उठाए।
225 करोड़ रुपये का खर्च और सवालों के जवाब
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री 225 करोड़ रुपये खर्च कर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पहले जनता को जवाब दें। उन्होंने पूछा कि 20 साल सीएम रहने के बाद भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम क्यों है? राज्य के 5000 से अधिक सरकारी स्कूलों के पास भवन क्यों नहीं हैं? मानव विकास और सतत विकास सूचकांकों में बिहार अन्य राज्यों से पिछड़ा क्यों है?
स्वास्थ्य व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सवाल
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार यात्रा करने के बावजूद सदर अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और अनुमंडलीय अस्पतालों की बदतर हालत नहीं सुधार पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यालयों और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है। साथ ही बिहार की चीनी मिलें बंद हैं।
पलायन और प्राकृतिक आपदाओं की समस्या
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को यह भी पता नहीं कि हर दूसरे घर से लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में क्यों पलायन कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ और सुखाड़ जैसी समस्याओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार के बावजूद इन समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हो पाया।