पटना: सदाकत आश्रम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और बीच सड़क पर धरना दे बैठे। इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और माहौल गरमा गया। दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
आंबेडकर पर बयान को लेकर हुआ विवाद
घटना की वजह अमित शाह का संसद में I.N.D.I.A. ब्लॉक को लेकर दिया गया बयान था, जिससे बिहार में बड़ा बवाल खड़ा हो गया। बीजेपी और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटनाएं संसद भवन में भी हुईं। बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया, जबकि राहुल ने उल्टा बीजेपी सांसदों पर उन्हें धमकाने और रोकने का आरोप लगाया।
सड़क पर भिड़े कार्यकर्ता
पटना में इस विवाद के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्ष लाठी-डंडों के साथ आमने-सामने आ गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यातायात बाधित, पुलिस ने संभाला मोर्चा
प्रदर्शन के चलते दीघा-गांधी मैदान मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया।
मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शन
वही राहुल गांधी द्वारा धक्का दिये जाने को लेकर बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस विवाद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। वहीं, पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों को शांत रखने का प्रयास कर रही है।