पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का चेहरा कौन बनेगा, यह अब तक तय नहीं हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। इस मुद्दे पर जहां बिहार भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है, वहीं जेडीयू ने साफ कर दिया है कि बिहार में दूसरा कोई फॉर्मूला नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विवाद

नीतीश कैबिनेट के मंत्री और जेडीयू नेता रत्नेश सदा ने स्पष्ट किया कि चुनाव चाहे किसी भी फॉर्मूले पर लड़ा जाए, लेकिन नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार की जगह कोई और मुख्यमंत्री बने, यह संभव नहीं है।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई समझौता नहीं होगा। उनके अनुसार, 2025 के चुनाव में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कोई कुछ भी कहे, इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

अमित शाह के बयान से बढ़ा विवाद

तीन दिन पहले अमित शाह ने एक टीवी शो में बिहार एनडीए को लेकर दो मुख्य बातें कही थीं। पहली, कि मुख्यमंत्री पद का फैसला संसदीय बोर्ड और संबंधित दल मिलकर करेंगे। यानी, नीतीश कुमार का चेहरा होना तय नहीं है। दूसरी बात उन्होंने यह कही कि कोई लाख कोशिश करे, लेकिन एनडीए एकजुट रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here