रांची/झारखंड: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है, और अब विभिन्न राजनीतिक दल दूसरे चरण की चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। आगामी 20 नवंबर को झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को एक बड़ा झटका लगा है।
बीजेपी में शामिल हुए जेएमएम के विधायक
दरअसल, झारखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
जेएमएम से नाराजगी और पार्टी बदलने का कारण
इससे पहले, जेएमएम ने दिनेश विलियम मरांडी को इस चुनाव में टिकट देने से मना कर दिया था, जिससे वह पार्टी से नाराज थे। इस नाराजगी को लेकर उन्होंने कुछ समय से पार्टी विरोधी बयान दिए थे। इस पर जेएमएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था, लेकिन जवाब देने की बजाय उन्होंने पार्टी बदलना उचित समझा।
चुनाव के बीच जेएमएम को बड़ा झटका
दिनेश विलियम मरांडी का पाला बदलना, चुनाव के बीच जेएमएम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह घटनाक्रम विधानसभा चुनाव के समय हो रहा है।




































