पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 9 नवंबर 1989 को जन्मे तेजस्वी ने इस खास मौके को गया जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया। जन्मदिन के मौके पर राजद ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे का जवाब देते हुए लिखा गया है, ‘हम तो ए टू जेड हैं, न कटेंगे, न बंटेंगे, हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे।’

एक और पोस्टर जारी कर लिखा

इसके अलावा, एक और पोस्टर जारी किया गया, जिसमें तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘जुड़े के बा, जीते के बा’।

तेजस्वी यादव का जन्म 16 नवंबर 1989 को बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। वे पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे हैं।

क्रिकेट में असफलता के बाद बिहार की राजनीति में रखा कदम

राजनीति में आने से पहले तेजस्वी ने क्रिकेट में करियर बनाने का निर्णय लिया था। क्रिकेट मैदान में उनकी मेहनत और संघर्ष साफ दिखाई देता था, और उन्होंने आईपीएल में भी खेला, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को अपनाया और दो बार बिहार के डिप्टी सीएम बने। हालांकि, नीतीश कुमार के अलग होने के बाद उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा।

हालिया लोकसभा चुनाव में तेजस्वी ने जमकर मेहनत की थी, लेकिन परिणामों के बाद नीतीश कुमार किंगमेकर के रूप में उभर कर सामने आए। अब सभी की नजरें बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर हैं, जिन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस मौके पर उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने उन्हें बधाई दी है और अपने पोस्ट में उन्हें दुनिया का सबसे अद्भुत इंसान बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here