Prashant Kishor
Prashant Kishor

पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे प्रशांत किशोर ने आज भूमिहारों के गढ़ में जनसभा की। गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोरमथू गांव में प्रशांत किशोर ने बड़ी सभा की। इस दौरान उन्होंने भूमिहारों को समझाया कि नीतीश कुमार ने उनकी पीढ़ियों का नाश करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा, “अपना वोट पानी में फेंक देना, लेकिन नीतीश कुमार को मत देना। अगर आपने ऐसा किया, तो आपकी कई पीढ़ियां खत्म हो जाएंगी।”

नीतीश करेंगे नाश

प्रशांत किशोर अपने प्रत्याशी मो. अमजद के प्रचार के लिए बेलागंज में पहुंचे थे। यहां उन्होंने भूमिहारों के सबसे बड़े गांव कोरमथू में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आपकी लड़ाई कभी लालटेन से थी, लेकिन अब लालटेन की लौ बुझने वाली है। आपने नीतीश का साथ पकड़ लिया है, लेकिन ध्यान रखें, इस कदम से आपकी कई पीढ़ियां तबाह हो जाएंगी।”

भूमि सर्वे का बहाना

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया को भूमि सुधार नहीं, बल्कि एक बदला लेने की साजिश बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “2020 के चुनाव में जिन लोगों ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया, उन्हें नीतीश अब भूमि सर्वे के जरिए सजा देने का काम कर रहे हैं।” वह यह भी बोले कि नीतीश कुमार को 117 से घटकर 43 सीटों पर सिमटने का जो दर्द हुआ, उसी का बदला अब वह उन लोगों से ले रहे हैं जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया।

नीतीश की चालाकी

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बेहद चालाक हैं और उन्होंने ऐसा जाल बिछाया है कि अब हर घर में आपस में लड़ाई होगी। “आपका अपनी बहन, बेटी, मौसी, भाई से झगड़ा हो जाएगा,” उन्होंने कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भूमि सर्वे हुआ, तो जिनके पास भी जमीन है, उनकी जमीन विवादित हो सकती है।

वर्षों पुरानी साजिश

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार अब लोगों से उनकी वंशावली मंगवा रही है और महिलाओं से भी साइन कराने को कह रही है। “अगर आप ऐसा नहीं कर पाए तो आपकी जमीन का कोई मूल्य नहीं रहेगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि सर्वे के बाद लोग अपनी जमीन बेचने या उस पर लोन नहीं ले पाएंगे।

मिट्टी में मिल जाएगा भविष्य

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि भूमिहार समाज ने नीतीश कुमार की साजिश को नहीं समझा, तो उनका भविष्य पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। “आप लालू से बचकर नीतीश के फंदे में मत फंसिये,” उन्होंने कहा। उन्होंने भूमिहारों से आग्रह किया कि वह नीतीश कुमार को वोट देने से पहले पूरी सच्चाई समझें और जमीन से जुड़ी समस्याओं के बारे में सोचें।

प्रशांत किशोर ने अंत में कहा

प्रशांत किशोर ने अंत में कहा, “अगर आप नीतीश को वोट देने का निर्णय लेते हैं, तो कोई भी आपको बचा नहीं पाएगा।” उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वह जन सुराज पार्टी को वोट न दें, अगर न चाहते हों, तो किसी निर्दलीय उम्मीदवार या नोटा का बटन दबा सकते हैं। “आरजेडी का प्रत्याशी सुरेंद्र यादव भी उतना नुकसान नहीं कर पाएगा जितना नीतीश कुमार कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here