मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से धमकी भरा मैसेज मिला है। इस बार यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आई है। धमकी देने वाले ने लिखा है कि अगर सलमान खान 5 करोड़ रुपये नहीं देते या फिर मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगते, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मिला मैसेज
यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मिला, जिसमें दावा किया गया है कि यह मैसेज लॉरेंस बिश्नोई के भाई की ओर से भेजा गया है। मैसेज में लिखा गया था, “अगर सलमान खान को अपनी जान की सलामती चाहिए, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम सलमान खान को जान से मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है।”
तुरंत पुलिस को दी इसकी सूचना
इस मैसेज की जानकारी जैसे ही मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मिली, अधिकारी चौंक गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अब इस धमकी के मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि ठीक पांच दिन पहले भी इसी तरह की एक धमकी दी गई थी। 30 अक्टूबर को एक अनजान व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपये की मांग की थी।