पटना: बिहार में लाखों शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सत्ताधारी दलों और विपक्ष के बीच श्रेय लेने की दौड़ हमेशा रहती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार यह दावा करते हैं कि उनकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी नौकरी मिली। जबकि जेडीयू और बीजेपी का कहना है कि यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना संभव नहीं था। अब तेजस्वी ने एक बार फिर लाखों नियुक्तियों का श्रेय लिया है।

परिणाम के बाद तेजस्वी यादव ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

हेड टीचर परीक्षा के परिणाम के बाद तेजस्वी यादव ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं। देश के इतिहास में प्रथम बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन 2 नवंबर 2023 की ऐतिहासिक तारीख़ को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 1 लाख 20 हज़ार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे”।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा

तेजस्वी आगे लिखते हैं, “अगस्त 2022 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 17 महीनों में 5 लाख नियुक्तियाँ की तथा विभिन्न विभागों में 3 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी। हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया। हमने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नयी सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here