पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक सीएम आवास में हुई। इस बैठक में सभी गठबंधन नेता शामिल हुए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एनडीए 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी। इसके साथ ही 220 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।
बैठक में निर्धारित किए लक्ष्य
बैठक में यह भी तय हुआ कि राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए अगले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। आगामी चुनाव में 2010 के चुनाव से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाकर मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहा है, जिसका मुकाबला मजबूती से करना होगा। महागठबंधन ने बिहार के लोगों को धोखा दिया है। हर विधानसभा में एनडीए का सम्मेलन होगा और आगे की सभी गतिविधियों की जानकारी साझा की जाएगी।
2025 में होने वाले चुनाव को लेकर यह नीतीश कुमार की पहली बैठक

बता दें कि 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर यह नीतीश कुमार की पहली बैठक है, जिसमें गठबंधन नेताओं को विभिन्न निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, राज्य में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसलिए एनडीए की इस बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

































