पटना: यह खबर रोहतास जिले के डेहरी से है, जहां बिहार के प्रसिद्ध आईपीएस अधिकारी और “लेट्स इंस्पायर बिहार” के आयोजक विकास वैभव ने एक संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में जागरूकता नहीं बढ़ेगी और लोग अपने अतीत से सीख लेकर भविष्य को नहीं सुधारेंगे, तब तक कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा। विकास वैभव ने बताया कि युवाओं को सार्थक पहल की जरूरत है, ताकि बिहार फिर से गर्वित हो सके।

बेहतर बिहार के लिए युवाओं की भूमिका अहम

उन्होंने एक दिसंबर को सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में “नमस्ते बिहार” कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी। इसके बेहतर संचालन के लिए डेहरी में न्यू डीलिया के बलराम मार्केट में संस्था का कार्यालय उद्घाटन किया गया, जिसका फीता विकास वैभव ने काटा।

इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के आर्थिक और शैक्षणिक विकास में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करना उनका उद्देश्य है, और वे एक बेहतर बिहार की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here