आरक्षण और जाति जनगणना के मुद्दे पर आज RJD करेगी प्रदर्शन
आरक्षण और जाति जनगणना के मुद्दे पर आज RJD करेगी प्रदर्शन

पटना: जातीय जनगणना के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल का धरना कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे पटना में राजद कार्यालय के सामने शुरू होगा. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावे तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी आज के धरने को दोपहर 2 बजे संबोधित करेंगे। उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ बिहार की नीतीश सरकार भी होगी।

वहीं, इसको लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बहुजनों के लिए आरक्षण को 65% किए जाने को नौवीं अनुसूची में नहीं डालने के विरोध में और देश भर में जातिगत आरक्षण जनगणना करवाने की मांग के साथ ही केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार की नीतियों के विरुद्ध बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। आप सभी से अपील है कि आप बड़ी से बड़ी संख्या में इस धरना प्रदर्शन का हिस्सा बनकर एनडीए की केंद्र एवं राज्य सरकार को अपनी एकजुटता और ताकत के एहसास करवाए और बहुजन विरोधी नीतियों पर झुकने के लिए बाध्य करें।

राजद नेता यह दावा करने के लिए जाने जाते हैं कि तेजस्वी यादव के सत्ता में 17 महीने के छोटे कार्यकाल के दौरान, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था। केंद्र की सरकार के पास 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन आज तक यह मामला अटका हुआ है। लिहाजा इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल की जाए।

ALSO READ

फिर शुरू होगी 10 सितंबर को तेजस्वी यादव की यात्रा, मिथिलांचल पर होगी ख़ास नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here