पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब बिहार से जुड़े सभी राजनीतिक दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी ऐसी स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं और राजद नेता एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं और लोगों के बीच जाकर अपनी सोच को रखने वाले हैं कि उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में क्या कुछ किया है और इससे कैसे लोगों को फायदा पहुंचा है?

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर नए सफर पर निकलेंगे. यह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजद की रणनीति का हिस्सा है। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान राजद नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार निशाने पर होंगे। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में राजद अपनी उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई थी। लिहाजा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक जनसमर्थन हासिल करने के मकसद से तेजस्वी जनता से संवाद करेंगे।

जानकारी है कि, तेजस्वी यादव 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा पर समस्तीपुर के लिए रवाना होंगे। प्रथम चरण में उनकी यात्रा मिथिलांचल क्षेत्र में होगी। यह इलाका कभी यह RJD का मजबूत गढ़ रहा है लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। पिछले विधानसभा चुनाव में अब्दुलबारी सिद्दीकी और भोला यादव जैसे धुरंधर भी चुनाव हार गए थे। शनिवार को पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने और खोए जनाधार को वापस लाने के लिए वहां से यात्रा की शुरुआत की गयी है। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव समस्तीपुर में 10-11 सितंबर को, दरभंगा में 12-13 सितंबर को तथा 14-15 सितंबर को मधुबनी में रहेंगे। इस दौरान उनके साथ कोई भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता नहीं रहेगा। वे स्थानीय नेताओं से जिलों में मिलेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम का अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

ALSO READ

Jitan Ram Manjhi: अशोक चौधरी के बयान से सियासी गलियारों में हलचल, अब मांझी ने भी सुनाया; कहा- बोलने से पहले…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here