रेल हादसे पर लालू ने सरकार को घेरा
रेल हादसे पर लालू ने सरकार को घेरा

पटना: झारखंड के चक्रधरपुर में राजखरसावां और बडाबांबो रेलवे स्टेशनों के बीच मुंबई मेल 12810 पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. रोहिणी आचार्य के बाद उनके पिता लालू प्रसाद ने भी झारखंड ट्रेन हादसे को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

देश में लगातार हो रहे रेल हादसों ने विपक्ष को बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है। सरकार लाख कोशिशों के बावजूद रेलवे हादसों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही है। लगातार रेल दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की जान जा रही है। इसे लेकर विपक्षी दल रेलवे और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. झारखंड में रेल हादसे के बाद अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व रेल मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तीखा तंज किया है। लालू ने एक्स पर लिखा, “13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ! नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है। भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं”।

लालू प्रसाद से पहले उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि, “न तो पुल-पुलिया-सडकों के धंसने-टूटने व दरकने का सिलसिला थम रहा है और ना ही दुःखद रेल-दुर्घटनाओं का. जान-माल की क्षति निरंतर जारी है. पिछले दस सालों से देश की बागडोर जिन लोगों के हाथों में है, उन लोगों को इन सब की तनिक भी परवाह नहीं है, कोरी बयानबाजी की आड़ में भ्रष्टाचार ही इनके शासन का सार है”।

ALSO READ

लोकसभा चुनाव को लेकर ADR की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 538 सीटों पर डाले गए और गिने गए वोटों में अंतर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here