नई दिल्लीः पैसों से जुड़े पांच बदलाव 1 अगस्त से लागू होंगे. एक बार ये नए बदलाव लागू हो जाएंगे तो इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, 1 अगस्त से होने वाले बदलाव से आपका खर्च बढ़ जाएगा। 31 जुलाई के बाद यानी एक अगस्त से आईटीआर फाइल करने पर पांच हजार का जुर्माना लगेगा।
हर महीने पैसों से जुड़े कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं। कीमतों में बदलाव का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता है। जुलाई में 19 किलों वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमते घटाई गईं थी। लेकिन अगस्त में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। वहीं, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के वॉलेट पर भी असर पड़ेगा। बैंक ने 1 अगस्त से कई बदलाव किए हैं. अगस्त से, तृतीय-पक्ष भुगतान ऐप्स के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन पर राशि का 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति ट्रांजैक्शन तीन हजार रुपए तक सीमित होगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक से जुड़े कई अन्य तरह के भी बदलाव एक अगस्त से लागू हो जाएंगे।
इसके अलावा, गूगल मैप्स ने भारत में अपने नियमों में भी बदलाव किया है, जो 1 अगस्त से लागू होंगे। Google ने भारत में अपनी सेवा शुल्क में 70 प्रतिशत की कटौती की है, हालांकि इसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया गया है। वहीं 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में इसके बाद 1 अगस्त से अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना देना होगा। तय वक्त सीमा के बाद यानी एक अगस्त से आईटीआर फाइल करने पर आपको जुर्माने के तौर पर पांच हजार रुपए देने होंगे।
ALSO READ