Prashant Kishor
Prashant Kishor

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के नाम पर सिर्फ 400 रुपये की भीख दे रही है। उन्होंने कहा, जब राज्य में जनता की सरकार यानी जन सुराज की सरकार आएगी तो बुजुर्गों को हर महीने दो हजार रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।

2 अक्टूबर को पार्टी का एलान करेंगे प्रशांत किशोर

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का ऐलान करेंगे. इसके पहले वे लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। वे बिहार के सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को ऐसी ही एक बैठक में उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाने के नाम पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं और पढ़ 50 बच्चे भी नहीं रहे हैं।

जातीय जनगणना की मांग तेजस्वी का राजनीतिक स्टंट : मिश्र

BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी की जाति आधारित गणना की मांग सिर्फ राजनीतिक स्टंट है। जाति गणना करवाकर ये आरक्षण का दायरा बढ़ाना नहीं चाहते, बल्कि अपनी सियासत सुरक्षित करना चाहते हैं। पिता और पुत्र की एक फितरत है, ‘अपना काम बनता, तो भाड़ में जाए जनता’। उन्होंने कहा कि तेजस्वी भ्रम और अफवाह फैला कर जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। उन्हें तो अपने माता और पिताजी से पूछना चाहिए कि 15 साल के उनके शासनकाल के दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? आरक्षण का दायरा क्यों नहीं बढ़ाया? क्या तब उन्हें किसी ने ऐसा करने से रोका था? दरअसल तेजस्वी अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन की तलाश में लगे हुए हैं।

ALSO READ

महावीरी जुलूस में विवाद, पुलिस कर्मी घायल; BDO की गाड़ी को फूंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here