महावीरी झंडा जुलूस में विवाद
महावीरी झंडा जुलूस में विवाद

पटना: सीवान में महावीरी जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया और ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासनिक गाड़ी में आग लगा दी. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के पास की है. इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.

चूंकि यह क्षेत्र एक संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए प्रशासन ने जुलूस के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए थे। बताया जाता है कि हथौड़ा गांव का महावीर मेला लगने वाला था। लिहाजा संवेदनशील इलाका होने की वजह से जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स तैनात करने की आदेश दिया था।

इसके बाद जिला प्रशासन ने 5-7 लोगों को वहां जाकर वापस आने का आदेश दिया. इससे ग्रामीण देर शाम आक्रोशित हो गये और सीवान-आंदर मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जब इसकी सूचना स्थानीय थाने को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन जब पुलिस की बात नहीं मानी गयी तो हल्का बल प्रयोग किया गया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पथराव शुरू कर दिया. दो जवान भी घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासनिक वाहन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद करीब एक दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी एस अमितेश कुमार मौके पर पहुंचे. हालांकि, पहले भी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी जुलूस को लेकर गुरुवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार ने दौरा किया था और मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स तैनात करने का भी निर्देश उन्होंने दिया था।

ALSO READ

‘आपकी ओर से कोई जवाब नहीं’, कोलकाता कांड पर ममता बनर्जी ने PM मोदी को फिर लिखा पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here