Bihar Bridge Collapse
Bihar Bridge Collapse

पटना: एक महीने के अंदर बिहार में एक के बाद एक दर्जनों पुल ढह गए. पुल ढहने की एक श्रृंखला के लिए सरकार की आलोचना की गई है। जिसके बाद पथ निर्माण विभाग ने सभी पुलों का सर्वे कराने की बात कही थी। अबतक की हुई सर्वे रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, कि पथ निर्माण विभाग की जांच रिपोर्ट में राज्य के 12 पुलों बेहद खतरनाक पाए गए हैं, जिन्हें तत्काल मरम्मद की जरुरत है।

दरअसल, बिहार सरकार पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार हो रहे पुल टूटने की घटना को काफी गंभीरता से ले रही है. राज्य के पुलों का हेल्थकार्ड बनाया जा रहा है। पथ विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में अब तक राज्य के बारह पुलों को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। इन 12 पुलों की हालत काफी जर्जर है और अगर इनकी तुरंत मरम्मत नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं घट सकती हैं, जिसमें जान-माल का नुकसान हो सकता है. एक बार सर्वे पूरा हो जाने पर, अतिरिक्त खतरनाक पुलों की पहचान किए जाने की संभावना है। जर्जर पुलों की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग ने पहल की है.

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राज्य में कई पुलों के ढहने के बाद, पथ निर्माण विभाग ने राज्य सरकार के अधीन सभी पुलों का सर्वे कराने का फैसला लिया था। फिलहाल सर्वे का काम जारी है और करीब 8 सौ से ज्यादा पुलों के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

ALSO READ

भोजुपरी गायक भरत शर्मा की जेल में बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द- BP 180 पार पहुंचा; अस्पताल में कराया गया भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here