NEET UG 2024 Result OUT
NEET UG 2024 Result OUT

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET 2024 की परीक्षा का रिजल्ट सेंटर और सिटी वाइज ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। NEET UG परीक्षा का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। NEET परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NTA को शनिवार दोपहर 12 बजे तक नतीजे अपलोड करने की डेडलाइन दी थी.

दरअसल, NEET परीक्षा में गड़बड़ी कि शिकायत को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 19 जुलाई को SC के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने साफ़ किया था कि नतीजे में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखा जाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने एनटीए को किसी भी छात्र की पहचान उजागर किए बिना सिटी-सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। SC ने 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक शहरवार और केंद्रवार रिजल्ट को अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया था। इस मामले पर 22 जुलाई को फिर से सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NTA ने अपनी वेबसाइट पर फिर से रिजल्ट को अपलोड किया है।

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

एनटीए नीट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE टैब पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको स्टेट और सिटी चुनना होगा।

अब आप अपने सिटी के आगे व्यू डिटेल पर क्लिक कर करें।

अब आपका परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।

ALSO READ

BIHAR POLITICS: राबड़ी देवी फिर बनीं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, जगदानंद के अनुरोध पर कार्यकारी सभापति ने दी मान्‍यता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here