CM योगी के निर्देश पर रोहिणी आचार्य का चढ़ा पारा
CM योगी के निर्देश पर रोहिणी आचार्य का चढ़ा पारा

पटना: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान किराना दुकानों पर नाम बोर्ड लगाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सियासत शुरू हो गई है. RJD प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर यूपी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार पवित्र यात्रा को भी सांप्रदायिक रंग में रंगना चाहती है।

रोहिणी ने एक्स पर लिखा, “लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारने की खीज और अपनी खिसकती जमीन की हताशा में नफरती, विखंडनकारियों की जमात भाजपा की उत्तरप्रदेश सरकार ने मुसलमान भाइयों के इकोनॉमिक (आर्थिक) बॉयकॉट के घृणित उद्देश्य से कांवड़ पथ पर नाम की तख्ती लगा कर सामान बेचने का फरमान जारी किया है। पावन श्रावण (सावन) मास में भगवान शिव के पूजन के लिए की जाने वाली पवित्र धार्मिक यात्रा को भी अपने गंदे राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के उद्देश्य से सांप्रदायिक रंग में रंगना चाह रही है उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार”।

जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। सावन में उत्तर प्रदेश में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर छिड़े विवादों के बीच योगी सरकार ने बड़ा निर्णय ले लिया है। सरकार के निर्णय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा के दौरान खाने पीने की सभी दुकानों पर दुकानदारों को अपना नेमप्लेट लगाना होगा। सीएमओ की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। CMO के इस आदेश के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है।

ALSO READ

संसद के मानसून सत्र के लिए सरकार की जबरदस्त तैयारी, कार्य मंत्रणा समिति का स्पीकर ने किया गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here