Mukesh Sahani Father Killed
Mukesh Sahani Father Killed

पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह जीतन सहनी का शव उनके कमरे में क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गयी. इस वीभत्स हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें जीतन सहनी के घर के बाहर एक दर्जन लड़के हाथों में धारदार हथियार लेकर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए खड़े नजर आ रहे हैं, हालांकि बिहार जोहर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

सीसीटीवी फुटेज में लड़के मुकेश सहनी के घर में घुसते दिख रहे हैं. सभी के हाथों में धारदार हथियार हैं. उनमें से एक लड़के के हाथ में एक धारदार फरसा है, जिसे वह सड़क पर बार-बार रगड़कर तेज़ करता दिख रहा है। दर्जन भर लड़के जीतन सहनी के घर जाने वाली सड़क पर देर रात चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ लड़के घर की तरफ जाते हैं और फिर कुछ ही मिनट में वापस आ जाते हैं। बता दें यह सीसीटीवी फुटेज 10 जुलाई का है और जीतन मांझी की हत्या 15 जुलाई की रात को हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बीते 10 जुलाई को जीतन सहनी की हत्या की प्लानिंग थी लेकिन किसी कारण से उस दिन हत्यारे अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे और आखिरकार 15 जुलाई की रात इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया। पुलिस ने चार लड़कों को घर के भीतर जाने की बात कही है।

दरभंगा पुलिस ने जानकारी दी कि है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30 – 11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर प्रवेश किया और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए। पुलिस ने कहा है कि इन लोगों को चिन्हित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ALSO READ

पटना के 15 सीओ के खिलाफ एक्शन की तैयारी, सरकार ने वेतन रोका; सभी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here