पटना: राजद ने जनसुराज संगठन में शामिल होकर पूर्व जिला अध्यक्ष आशा जयसवाल, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह व सहायक प्रवक्ता अजीत कुमार सहित पांच को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इस बावत प्रदेश अध्यक्ष ने निष्कासन का पत्र भी जारी कर दिया है। जिन लोगों को हटाया गया है, उनमें मोहम्मद गौराडी भी शामिल थे. इसमें आफताब आलम और कहलगांव के पवन भारती भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजद संगठन को मजबूत करने में जुटा है ताकि कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा सके.
कुछ दिन पहले ही PK ने की थी बैठक
इसी बीच जानकारी से पता चला कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी ही दूसरे संगठन में आशंका तलाश रहे हैं। कुछ दिन पहले जनसुराज संगठन के मुखिया प्रशांत किशोर ने नवगछिया और भागलपुर में बैठक की थी। उसी बैठक में इन लोगों की सक्रियता रही। इसकी जानकारी पार्टी के दूसरे लोगों को हुई। तब इसकी जांच शुरू हुई।
शिकायत मिलते ही हो गया एक्शन
पता चला कि संगठन की बैठक के दौरान इन लोगों ने सदस्यता ले ली है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने सभी को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया। महिला जिला की पूर्व अध्यक्ष आशा जायसवाल की भी प्रदेश नेतृत्व से पहले भी कई शिकायतें रही हैं। शिकायत की वजह से उन्हें महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल ने जिलाध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया था। उनके स्थान पर सीमा जायसवाल को जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी थी। पदमुक्त होने के बाद से ही आशा जायसवाल की गतिविधियां कम हो गई थी। इस संबंध में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि किसी के बारे में पार्टी विरोधी कार्य या अनुशासनहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ
BIHAR NIYOJIT SHIKSHAK: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग 1 अगस्त से, शेड्यूल जारी