मुकेश सहनी के पिता के निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर
मुकेश सहनी के पिता के निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर

पटना: वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। जीतन सहनी की हत्या बड़े ही विभत्स तरीके से की गई है। ऐसे में आपसी रंजिश के कारण हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा एसआईटी को लीड करेंगी।

जांच के लिए SIT गठित

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। काम्या मिश्रा की देखरेख में एसआईटी इस हत्याकांड की जांच करेगी। इस टीम में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल एसएचओ और तकनीकि कोषांक दरभंगा को शामिल किया गया है। एसआईटी जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी, इसके आधार पर पुलिस एक्शन लेगी।

सियासी गलियारे में शोक की लहर

इसी के साथ सहनी के पिता की हत्या की घटना को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर है। तमाम पार्टियों के साथ साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने घटना पर दुख जताया है।

केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, “विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है”।

वहीं गया सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी के पिता के निधन पर गहरा दुख जताया है। मांझी ने एक्स पर लिखा, “वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है”। उधर, इस घटना के बाद पक्ष और विपक्ष के दलों ने भी गहरा शोक जताया है। RJD, JDU, BJP, कांग्रेस समेत सभी दलों ने इस दुखत घटना पर दुख जताया है और परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की हैं।

ALSO READ

MONSOON SESSION: मानसून सत्र से पहले विपक्ष से गतिरोध खत्म करने की पहल, केंद्र सरकार ने इस दिन बुलाई सर्वदलीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here