नई दिल्लीः मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही दिनों में पेश होने वाला है। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा। बीते संसद सत्रों की तरह इस सत्र में भी हंगामा न हो इसके लिए सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
दरअसल, संसद के विशेष सत्र में विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. लीक हुए नीट पेपर को लेकर संसद में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को लेकर भी सदन में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी।
इसी सत्र में बजट होगा पेश
मानसून सत्र के समय ही बजट पेश किया जाना है। ये सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाला है। इसी दौरान केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। 23 जुलाई को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें है। इस बजट में सरकार मिडल क्लास लोगों के लिए कई बड़े एलान भी कर सकती है। वहीं, हमेशा की तरह सैलरी क्लास लोगों को इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है।
बजट सत्र को मंजूरी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक पोस्ट के जरिए सूचना दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश किया जाना है।
ALSO READ
ED RAID IN BIHAR: पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर ED की रेड, पटना संग 3 ठिकानों पर छापेमारी