ED Raid in Bihar
ED Raid in Bihar

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर मधुबनी से सामने आई है, जहां मंगलवार तड़के को ईडी ने झंझारपुर में एक पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की. ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। झंझारपुर स्थित गंगापुर, पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ED की टीम छापेमारी कर रही है। ED ने पूर्व विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग में एक्शन लिया है।

पूरा मामला

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम मंगलवार सुबह करीब 5 बजे झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और छापेमारी की है, हालांकि उस वक्त घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. झंझारपुर के अलावा पूर्व विधायक के पटना और पुणे स्थित आवास पर भी छापेमारी की खबर है. केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे ईडी के एक दर्जन अधिकारी गुलाब यादव के घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने गुलाब यादव के घर को घेर लिया. घर में न तो गुलाब यादव हैं और न ही उनकी पत्नी और बेटि हैं। घर में सिर्फ केयरटेकर ही मौजूद है और उसकी मौजूदगी में ही ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं और उनकी बेटी बिंदू गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा परिवार पटना में है। पैतृक गांव गंगापुर में दो से तीन देखभाल करने वाले हैं। छापेमारी के दौरान किसी को भी घर में घुसने की इजाजत नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में वीआईपी ने गुलाब यादव को झंझारपुर से टिकट देने का एलान किया था लेकिन एन वक्त पर गुलाब यादव से टिकट छीन गया था। जिसके बाद गुलाब यादव ने मायावती की पार्टी बसपा से टिकट हासिल कर लोकसभा का चुनाव लड़ा हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ALSO READ

BIHAR TEACHERS NEWS: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आ गया बड़ा अपडेट! नई नीति का ड्राफ्ट तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here