पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां बिहार के पूर्व मंत्री छेदी राम को पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बक्सर पुलिस ने पूर्व मंत्री को उनके चार अन्य सहयोगियों के साथ राजपुर के बसंतपुर छावनी से अरेस्ट किया है। पूर्व मंत्री की गाड़ी से एक राइफल और भारी मांत्रा में गोलियां बरामद हुई हैं।
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बक्सर पुलिस ने जमीन कब्जा करने के आरोप के चलते यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए पूर्व मंत्री छेदी राम अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बसंतपुर छावनी पहुंची और पूर्व मंत्री और उनके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब पूर्व मंत्री छेदी राम की कार की तलाशी ली तो कार से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. राजपुर थाने की पुलिस ने पूर्व मंत्री की कार से एक राइफल और 57 गोलियां बरामद की गईं. अंबुज चौबे ने पूर्व मंत्री के खिलाफ राजपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. पूर्व मंत्री पर बंदूक की नोक पर जमीन कब्जा करने का आरोप था.
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि अंबुज चौबे और गणेश चौबे के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा था. रविवार की देर शाम अंबुज चौबे ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कुछ कहा कि लोग जबरन हथियार के बल पर जोत रहे हैं। पुलिस उक्त जमीन पर पहुंची तो स्कॉर्पियो सवार लोग वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो 57 गोली और रायफल बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री छेदी राम और पूर्व मुखिया संजय राम के अलावा पूर्व मंत्री के दो बॉडीगार्ड समेत पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
ALSO READ
औरंगाबाद में पुल का डायवर्सन ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क भंग; भ्रष्टाचार के लग रहे आरोप