पटना: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार विभिन्न मुद्दों पर डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. तेजस्वी कभी बढ़ते अपराध को लेकर तो कभी पुल टूटने को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन अब तेजस्वी ने महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश की है. तेजस्वी यादव ने सब्जियों और खाद्य सामग्रियों के आसमान छू रहीं कीमतों को बताकर सरकार से सवाल पूछा है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा कर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “हम आपसे एक सवाल पूछते है। कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो? आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे है। सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल,चावल, नमक,तेल,घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है”।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, “गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है। पटना में आलू ही 45-50 ₹ किलो बिक रहा है। सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है? जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है फिर किस बात की डबल इंजन सरकार? सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुँचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गयी है”।

ALSO READ

शिव भक्ति में लीन तेज प्रताप का वीडियो आया सामने, शिवलिंग से लिपटकर दुग्धाभिषेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here