पटना: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला कब तक चलेगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. पुल ढहने पर राजनीतिक अशांति के बीच सरकार ने अब तक 17 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है, लेकिन इसका कोई बड़ा असर होता नहीं दिख रहा है. पुलों को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को पटना के मसौढ़ी में एक और पुल ढह गया।

जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी के शाहाबाद पंचायत स्थित जोरीपर और गोविंदचक गांव को जोड़ने वाली पुलिया बारिश के कारण ध्वस्त हो गई है। इस दौरान सड़क का एक हिस्सा भी धंस गया है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, करीब 20 वर्ष पहले पुलिया का निर्माण कराया गया था। बता दें कि बिहार में पुलों के ध्वस्त होने का जैसे सिलसिला ही शुरू हो गया है। हर दिन पुलों के टूटने की खबरें आ रही हैं। सरकार ने एक्शन लेते हुए अबतक 17 इंजीनियर को सस्पेंड किया है।

लालू-तेजस्वी का सरकार पर तीखा तंज
लालू-तेजस्वी का सरकार पर तीखा तंज

तेजस्वी ने डबल इंजन सरकार पर फिर बोला हमला

वहीं बिहार में गिर रहे पुलों के बाद अब बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर फिर से हमला बोला है। तेजस्वी पिछले कुछ दिनों से पुलों के ध्वस्त होने और बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर सोशिल मीडिया के जरिए सरकार पर हमले बोल रहे हैं। तेजस्वी ने पिछले तीन-चार दिनों के अंदर बिहार में हुईं अपराध की 41 घटनाओं की लिस्ट शेयर करते हुए सरकार पर तंज किया है।

X पर साझा की पिछले चार दिनों की क्राइम लिस्ट

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “पेश है अवतारी प्रधानमंत्री एवं कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की बिहारवासियों के लिए अर्जित विगत 𝟑-𝟒 दिनों की मंगलकारी विघ्नहारी चमत्कारी उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां:- 𝟏. बेगूसराय में गोली मार महिला की हत्या 𝟐. बगहा में गला दबाकर महिला की हत्या 𝟑. समस्तीपुर में गोली मारकर महिला समेत 𝟐 की हत्या 𝟒. गया में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या 𝟓. मधुबनी में अनाज कारोबारी की गोली मारकर हत्या 𝟔. मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या 𝟕. बख्तियारपुर में युवक के मुँह में गोली मारकर हत्या 𝟖. पटना के बाढ़ में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारी 𝟗. पटना के मोकामा में युवक का शव मिला! 𝟏𝟎. पटना के दानापुर में 𝟑 वर्षीय बच्ची की गोली मार हत्या। 𝟏𝟏. पटना के मसौढ़ी में महिला को दुष्कर्म उपरांत गोली मारी 𝟏𝟐. पटना के धनरुआ में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या 𝟏𝟑. नवादा में महिला की गोलियों से भून कर हत्या! पति का पहले ही हो चुका है मर्डर 𝟏𝟒. मुंगेर जेल में मारपीट के दौरान कैदी की मौत! 𝟏𝟓. मोतिहारी में नाबालिग की ख़ौफ़नाक निर्मम हत्या! बदमाशों ने पहले अगवा कर कई दिनों तक किया गैंगरेप, फिर की हत्या! 𝟏𝟔. पटना में अपराधियों ने की महिला की हत्या। 𝟏𝟕. नवादा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी दरिंदगी 𝟏𝟖. पटना के दीघा में 𝟐 भाइयों को दिनदहाड़े मारी गोली। 𝟏𝟗. मधुबनी में डबल मर्डर! अपराधियों ने की मां-बेटे की हत्या 𝟐𝟎. पटना मे घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश, शोर मचाने पर मार दी गोली। 𝟐𝟏. सासाराम में अपराधियों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या 𝟐𝟐. बेतिया में मासूम बच्चे की हत्या। 𝟐𝟑. मुजफ्फरपुर में महिला की निर्मम हत्या। डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने की हत्या। 𝟐𝟒. मधुबनी में सरकारी अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना 𝟐𝟓. सुपौल में छात्र की मौत। 𝟐𝟔. समस्तीपुर में एक व्यक्ति की हत्या। 𝟐𝟕. बीजेपी नेता की संदिग्ध हत्या! 𝟐𝟖. सिवान में डबल मर्डर! महिला और बेटे की चाकू से गोद कर हत्या! 𝟐𝟗. बेगूसराय में सरकारी बदमाशों ने युवक को मारी गोली! 𝟑𝟎. नवादा में 𝟓 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म! 𝟑𝟏. मोतिहारी में देसी कट्टा दिखा फाइनेंसकर्मी से लूट। 𝟑𝟐. पटना में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर जीविका फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से लूट की। 𝟑𝟑. पटना में 𝐉𝐃𝐔 नेता के घर में भीषण डकैती 𝟑𝟒. गया में 𝟏𝟎 लाख से अधिक की चोरी। 𝟑. बैंक में दिनदहाड़े 𝟓𝟎 लाख की लूट। 𝟑𝟔. सहरसा में प्रिंसिपल के घर में भीषण चोरी, 𝟒𝟎 लाख से अधिक के गहने लेकर भागे चोर! 𝟑𝟕. समस्तीपुर-शराब माफिया ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया। 𝟑𝟖. गोपालगंज में बदमाशों ने 𝟐𝟎 लाख की रंगदारी माँगी। जान से मारने की धमकी 𝟑𝟗. पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े 𝟏𝟎 लाख की लूट। 𝟒𝟎. हाजीपुर में चोरी करने घुसे चोर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। 𝟒𝟏. मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म।

बिहार में पुलों के गिरने पर लालू का तीखा तंज

वहीं, लालू प्रसाद पुल को मुद्दा बनाकर सरकार की खिल्ली उड़ाते हैं. इस मामले पर बिहार सरकार ने कार्रवाई करते हुए अब तक 17 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन विपक्ष के हमले बंद नहीं हुए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में पुल टूटने की घटनाओं ने डबल इंजन वाली बिहार सरकार को परेशानी में डाल दिया है. विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया है और लगातार हमले कर रहा है. हालांकि सरकार भी अपने बचाव में उतर गई है और धड़ाधड़ 17 इंजीनियरों पर गाज गिराई है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है और पुल गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

X पर कार्टून बनाकर सरकार को घेरा

RJD चीफ लालू प्रसाद ने एक बार फिर से पुलों के गिरने को लेकर सरकार पर तंज किया है। लालू ने सोशल मीडिया एक्स पर एक कार्टून साझा किया है और उस कार्टून के जरिए दो हफ्तों के अंदर एक दर्जन पुल गिरने के बाद बिहारवासियों की दशा बताने की कोशिश की है। लालू ने इस कार्टून के जरिए सरकार पर तीखा तंज किया है। बता दें इससे पहले लालू प्रसाद ने बीते 4 जुलाई को एक दैनिक अखबार की कटिंग को साझा करते हुए PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार पर हमला बोला था। लालू ने एक्स पर लिखा था कि, ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे। कल एक ही दिन में 5 पुल ढहे। 15 दिन में 12 पुल गिर चुके है। पुलियों का कोई हिसाब-किताब नहीं’।

ALSO READ

बिहार के स्कूलों में बदलेगा मिड डे मील का क्लेवर, खास अवसरों पर परोसा जाएग विशेष खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here