बिहार के स्कूलों में बदलेगा मिड डे मील का क्लेवर
बिहार के स्कूलों में बदलेगा मिड डे मील का क्लेवर

पटना: बिहार के स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाला मध्यह्न भोजन को लेकर विभाग ने नई योजना बनाई है। अब से बच्चों को समय पर दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा, खास अवसरों जैसे, जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन, जयंती और राज्य के स्थापना दिवस जैसे खास अवसर पर बच्चों की थाली में स्पेशल डिस परोसी जाएगी। मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लेटर लिखा है।

बता दें बिहार के सरकारी स्कूलों में अब तिथि भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत खास अवसरों पर मुखिया या दूसरे जनप्रतिनिधि के साथ साथ सामाजिक संगठन बच्चों को विशेष खाना खिलाएंगे। जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन और स्थापना दिवस जैसे विशेष अवसरों पर, एक मुखिया या जनता का एक सदस्य अपने क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में दोपहर के भोजन के दौरान एक विशेष भोजन का आयोजन करेंगे। भोजन परोसने से पहले विद्यालय स्तर पर उसका निरीक्षण भी किया जायेगा।

मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश सभी DEO को दिया है। वहीं केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 100 दिनों की कार्य योजना के तहत शिक्षा सप्ताह उत्सव के रूप में तिथि भोजन के आयोजन को भी शामिल किया है, जिसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम दिए गए हैं। बिहार में इसे तिथि भोजन योजना का नाम दिया गया है। बच्चों को किस तरह का खाना परोसा जाएगा इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किया है।

ALSO READ

तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, ZOMATO की टीशर्ट पहने 6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here