पटना: बिहार और देश की राजनीति में वंचितों की आवाज उठाने वाले रामविलास पासवान का आज 78वां जन्मदिन है। कई नेताओं ने इस अवसर पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में उनके भाई पशुपति पारस ने भी अपने एक्स हैंडल पर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते वक्त उन्होंने भावुक कर देने वाले वाक्य लिखे।
भाई को याद कर पशुपति पारस हुए भावुक
पशुपति पारस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परिवार जिनका मंदिर था, स्नेह जिनकी शक्ति थी, परिश्रम जिनका कर्तव्य था, परमार्थ जिनकी भक्ति थी- ऐसे महान ईश्वरतुल्य, परम पूज्य ‘बड़े भईया’ को उनके जन्मदिन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन!
चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे पापा’, इसके अलावा उन्होंने कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं।
अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें नमन। रामविलास जी आजीवन शोषितों, वंचितों व गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे। विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक दायित्वों का कुशलता से पालन करने वाले रामविलास जी, देशहित को सबसे ऊपर रखकर सामाजिक समरसता के लिए जीवनपर्यंत प्रतिबद्ध रहे। वहीं JP नड्डा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ रामविलास जी सदैव शोषितों, वंचितों व गरीबों की सेवा को समर्पित रहे। सामाजिक न्याय, वंचित वर्ग के उत्थान, सामाजिक समरसता और जनसेवा लिए उनका समर्पण करोड़ो देशवासियों के जीवन में आत्मविश्वास का संचार कर उन्नति की दिशा में अग्रसर करने वाला रहा है।
ALSO READ
BIHAR ACCIDENT NEWS: बिहार में भीषण सड़क हादसे, कई लोगों की गई जान, पढ़ें पुरे मामले