पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने अनोखे और निराले अंदाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। आज मोतिहारी जाने के दौरान लालू यादव ने अपना काफिला एकाएक रुकवा दिया। कारण ये था कि राजद नेता केदार यादव ने बथुआ का साग और मक्के की रोटी की सौगात देने के लिए आग्रह किया। फिर क्या था लालू यादव ने अपने पसंदीदे लजीज व्यंजन के लिए काफिला रूकवा दिया और बड़े प्रेम से इस सौगात को कबूल किया। गौरतलब है कि राजद नेता केदार यादव को ये मालूम था कि लालू प्रसाद को मकई की रोटी और बथुआ का साग बहुत पसंद है।
कार्यकर्ता बोले लालू हमारे भगवान
दरअसल लालू प्रसाद रविवार को मोतिहारी जा रहे थे। इस दौरान वैशाली के भगवानपुर में राजद नेता केदार यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने के लिए बेकरार खड़े थे। उधर केदार यादव ने मकई की रोटी और बथुआ का साग लालू यादव को भेंट देने के लिए तैयार रखा था। लालू यादव का काफिला जैसे ही रूका सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हो गए। फिर नारों की गूंज सुनाई देने लगी। लालू यादव जिंदाबाद…लालू भगवान जिंदाबाद…। केदार यादव के हाथ में मकई की रोटी और बथुआ का साग वाला थैला था, जिसे लेने के लिए लालू यादव ने काफिला रोका था। इस दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। केदार यादव के हाथ से थैला लेने के बाद लालू यादव का काफिला मोतिहारी के लिए बढ़ गया।