पटना: होली मिलन समारोह के दौरान महिला डांसर के गाल पर नोट चिपकाने के बाद अगले ही दिन स्टेज पर अश्लील गाना गाने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाना में मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में क्या कहा गया?
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई। शिकायत में लिखा गया है कि विधायक गोपाल मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्विअर्थी गाने गाए, जिससे 8 मार्च को जारी अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची।
पुलिस कर रही जांच
एफआईआर संख्या 87-25/298/79/223 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई अजीत कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो को पेन ड्राइव में जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
गोपाल मंडल ने आरोपों को किया खारिज
विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई अश्लील भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि जब वह माइक लेकर झुके तो किसी और ने गाने में अश्लील शब्द बोले।
मंच से गाए थे आपत्तिजनक गाने
10 मार्च को नवगछिया हाईस्कूल मैदान में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें लोक गायक सुनील छैला बिहारी ने प्रस्तुति दी। इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल ने माइक लेकर द्विअर्थी और अश्लील गाने गाए। महिला डांसर के गाल पर नोट लगाने को लेकर भी उन्होंने बचाव में तर्क दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
महिला डांसर के साथ विवादित हरकत
इससे पहले, 9 मार्च को गोपाल गौशाला में हुए होली मिलन समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विधायक डांसर के साथ डांस करते हुए उसके गाल पर ₹500 का नोट चिपकाते दिखे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।
कौन हैं गोपाल मंडल?
60 वर्षीय गोपाल मंडल भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक हैं। उनका असली नाम नरेंद्र कुमार नीरज है। वह अपने विवादित बयानों और हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं। इससे पहले वह राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने को लेकर सुर्खियों में थे। उनके बेटे आशीष मंडल का नाम भी कई विवादों में आ चुका है। गोपाल मंडल लंबे समय से नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं।