पटना: होली को लेकर बिहार के बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने मुसलमानों के लिए सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान होली के दिन घर से बाहर न निकलें और अगर निकलते हैं तो खुद को मानसिक रूप से तैयार रखें। उनके इस बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है।

यूपी की घटना के बाद बिहार में बयानबाजी तेज

यूपी के संभल जिले में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद बिहार में भी इस पर बहस छिड़ गई। बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे होली के दिन घर में ही रहें, नहीं तो रंग में रंगे जा सकते हैं। उनका कहना था कि मुसलमानों के लिए जुम्मे का दिन 52 बार आता है, लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार होती है, इसलिए उन्हें इस दिन बाहर निकलने से बचना चाहिए। अगर वे बाहर आते हैं और उन पर अबीर-गुलाल लग जाता है, तो उन्हें इसका विरोध नहीं करना चाहिए।

मंत्री जमा खान का पलटवार, बोले- भाईचारे का पर्व है होली

बीजेपी विधायक के बयान के बाद बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक होते हैं। बिहार में सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और त्योहारों को शांति और प्रेम के साथ मनाते हैं।

‘गलती से रंग लग जाए तो नाराज न हों’

मंत्री ने कहा कि जुम्मे के दिन नमाज अदा करने वाले लोग सफेद कपड़े पहनते हैं और यदि उन पर रंग लग जाता है, तो वे नमाज नहीं पढ़ते। इसलिए हमेशा सलाह दी जाती है कि नमाजियों पर रंग-गुलाल न फेंका जाए। हालांकि, अगर गलती से रंग लग भी जाए, तो इसे तूल नहीं देना चाहिए, क्योंकि बिहार की संस्कृति हमेशा भाईचारे की रही है और सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here