पटना: बिहार विधान परिषद में आज एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जब विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी बीजेपी के एमएलसी दिलीप जायसवाल ने उनकी जमकर तारीफ की। इस पर आरजेडी नेता सुनील सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सुनील नाम का व्यक्ति अच्छा होता ही है।” उनकी इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैरानी से उनकी ओर देखते रहे।

बजट सत्र का छठा दिन

आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का छठा दिन था। विधानसभा और विधान परिषद, दोनों सदनों में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने अपनी रणनीति तैयार की थी। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। उनकी जवाब देने की शैली काफी सहज और स्पष्ट थी, जिससे पूरा सदन प्रभावित नजर आया।

बीजेपी नेता ने की शिक्षा मंत्री की तारीफ

सत्र के दौरान बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल ने खड़े होकर शिक्षा मंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे पिछले 18-20 वर्षों से सदन में मौजूद हैं और इस दौरान कई शिक्षा मंत्री आए और गए। “अशोक चौधरी भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं, लेकिन वर्तमान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की कार्यशैली सबसे अलग है। वे सकारात्मक जवाब देते हैं और खुले दिल से सभी सदस्यों को शिक्षा विभाग में आमंत्रित करते हैं।”

पहले के शिक्षा मंत्री नहीं थे इतने खुले विचारों के

दिलीप जायसवाल ने कहा कि “इससे पहले भी कई शिक्षा मंत्री हुए, लेकिन कोई भी इतनी उदारता से सदस्यों को अपने विभाग में शामिल करने की पहल नहीं करता था।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ शिक्षा मंत्री तो ऐसे थे, जो अपनी बात पर अड़ जाते थे और किसी की नहीं सुनते थे।

‘सुनील नाम के लोग होते हैं अच्छे’ – सदन में गूंजा बयान

बीजेपी नेता की बात खत्म होते ही आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह अपनी सीट से खड़े हुए और मुस्कुराते हुए बोले, “सुनील नाम के लोग अच्छे होते ही हैं।” उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए सदन में मौजूद सुनील नाम के अन्य लोगों का जिक्र किया और इस नाम की खूबियों को गिनाया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रह गए हैरान

सुनील सिंह के इस बयान पर पूरा सदन हंसने लगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी ओर देखने लगे, जैसे वे इस मजेदार टिप्पणी को समझने की कोशिश कर रहे हों। उनकी इस बात से सदन का माहौल हल्का-फुल्का हो गया और सभी सदस्य मुस्कुराने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here