पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में इस बार औरंगजेब का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस बीच जेडीयू के विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वालों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
औरंगजेब की तारीफ पर मचा बवाल
दरअसल, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। अब यह मामला बिहार की राजनीति में भी तूल पकड़ चुका है। जेडीयू के भीतर भी इस पर मतभेद देखने को मिल रहा है। जहां जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब को बेहतरीन शासक बताया, वहीं पार्टी के ही विधायक डॉ. संजीव ने इसका कड़ा विरोध किया।
“औरंगजेब की तारीफ करने वालों को भेज दो पाकिस्तान”
परवत्ता के विधायक डॉ. संजीव ने कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था। अगर वह आज के दौर में होता, तो भारत सरकार उसे फांसी की सजा देती। वह हिंदू विरोधी था, और जो भी उसकी तारीफ करता है, उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश या गाजा पट्टी भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो कोई भी अनवर नाम का हो, मैं खुलकर उसका विरोध करूंगा। औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किए थे। इसलिए उसके नाम पर जो भी शहर हैं, उनके नाम बदले जाने चाहिए।”
बख्तियारपुर का नाम बदलने की उठी मांग
इस विवाद के बीच भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि पटना जिले के बख्तियारपुर का नाम बदलकर ‘नीतीश नगर’ रखा जाना चाहिए। उनका कहना है कि यह नाम बिहार के गौरव के अनुरूप नहीं है, इसलिए इसे बदलना जरूरी है।