पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्षी दलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष ने बजट को जनता के साथ धोखा बताते हुए सरकार पर निशाना साधा। बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्य विधानसभा पोर्टिको में झुनझुना लेकर पहुंचे और प्रदर्शन किया।
झुनझुना लेकर पहुंचे विपक्षी सदस्य
विपक्ष के सदस्यों ने रसोइया और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि इस बजट में बिहार की जनता के लिए कुछ भी नहीं है। आरजेडी विधायक विजय मंडल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने जनता को झुनझुना पकड़ा दिया है, इसलिए हम भी झुनझुना लेकर आए हैं।

“बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं?”
विपक्ष ने सदन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा न दिए जाने पर भी सवाल उठाए। आरजेडी विधायक विजय मंडल ने कहा, “आप (नीतीश कुमार) तो इनकी मांग करते रहे, लेकिन अब क्यों नहीं बोल रहे? बस 2005 से पहले की बातें दोहराते रहते हैं। यही वजह है कि हम झुनझुना लेकर विरोध जता रहे हैं।”
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस का विरोध
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक राजेश राम ने कहा कि “बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही। उनकी मांगों को सुना जाए और जल्द समाधान किया जाए।”
विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने विधानसभा में अलग-अलग कार्टून वाले पोस्टर लाकर सरकार पर तंज कसा। पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और आरक्षण नीति को लेकर सरकार पर निशाना साधा। वहीं, सीपीआईएम सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों के बकाया भुगतान और उनके मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।