पटना: बिहार विधानसभा में इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया जाएगा। इसी वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए यह बजट चुनावी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। संभावना है कि इस बजट में बिहार के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से मुफ्त बिजली और महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की मांग कर दी है।

तेजस्वी ने अपनी घोषणाओं को सरकार के पाले में डाला

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी ही चुनावी घोषणाओं को बिहार सरकार के समक्ष रखते हुए आगामी बजट में उन्हें शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1500 रुपये पेंशन और गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने की घोषणा करनी चाहिए।

युवाओं और महिलाओं से करेंगे मुलाकात

रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने अपनी आगामी रणनीति साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे रसोइयों, महिलाओं और युवाओं से संवाद करेंगे। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की कड़ी आलोचना की और भाजपा पर जदयू को नियंत्रित करने का आरोप लगाया।

बिहार को चाहिए नया मुख्यमंत्री – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार बदलाव चाहता है और एक नया मुख्यमंत्री देखना चाहता है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य को तेज विकास की जरूरत है, लेकिन वर्तमान सरकार 20 वर्षों में ऐसा नहीं कर पाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब “ओल्ड मॉडल” हो चुके हैं और जनता को एक नए नेतृत्व की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here