पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचे हैं। भागलपुर में वह लाखों किसानों को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन उनके दौरे को लेकर लालू परिवार पूरी तरह से हमलावर है। एक के बाद एक, परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले ही लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली रवाना हो गए और अब सोशल मीडिया के जरिए उन पर सियासी वार कर रहे हैं।

दिल्ली रवाना होते ही लालू का तंज

प्रधानमंत्री के बिहार आने से पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 23 फरवरी की देर शाम अपने बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली जाते समय उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो बिहार को अब तक नहीं दिया, शायद अब दे देंगे।” इसके बाद से ही लालू परिवार के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हमले बोल रहे हैं। कोई सवाल उठा रहा है तो कोई तंज कस रहा है।

रोहिणी आचार्य का जोरदार हमला

लालू यादव और तेजस्वी यादव के बाद अब रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने X पर लिखा, “आज बिहार में फिर से जुमलों की बरसात होगी, खोखले वादों और झूठे दावों की झड़ी लगेगी। ठगों का गठबंधन बिहार को फिर से ठगने आ रहा है। वैसे, बिहार पूछता है – कहाँ है पूर्णिया का वो हवाई अड्डा जिसे चालू बताया गया था? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा?”

लालू यादव ने भी बोला तीखा हमला

लालू प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, “आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी। चुनावी साल है, इसलिए केंद्र सरकार अब बिहार में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन दिखावटी तरीके से करेगी, लेकिन बिहार को असल में कुछ नहीं मिलेगा।”

तेजस्वी यादव ने पूछे 15 सवाल

पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव ने X पर 15 सवाल दागे और उनके जवाब मांगे। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज बिहार में हैं। प्रदेश में पिछले 20 वर्षों से NDA सरकार है और केंद्र में 11 वर्षों से। बिहार के लोग झूठे वादे नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं।” इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से 15 सवाल पूछे और उनके जवाब देने की मांग की।

बिहार में बढ़ती सियासी सरगर्मी

पीएम मोदी के इस दौरे ने बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है। एक ओर प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आए हैं, तो दूसरी ओर लालू परिवार उन पर सवालों की बौछार कर रहा है। अब देखना होगा कि इस सियासी जंग का क्या असर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here