pappu yadav
pappu yadav

पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बेगूसराय में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए उन्हें बंदर कहा। उन्होंने उनके उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें शास्त्री ने 60 करोड़ लोगों के महाकुंभ स्नान की बात कही थी। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

नीतीश पर नरम, बीजेपी पर हमला

वरबेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार पर नरम नजर आए लेकिन बीजेपी पर जमकर हमला बोला। जब उनसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि आप लोग किस आगेश्वर-बागेश्वर की बात कर रहे हैं। यह आस्था से जुड़ा विषय है।”

बागेश्वर धाम पर तंज

पप्पू यादव ने कहा, “जब बागेश्वर और उसके माता-पिता का जन्म भी नहीं हुआ था, तब से कुंभ चला आ रहा है। उसे कुंभ का क्या ज्ञान? ये लोग तो बंदर हैं। हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं जो कुछ भी बोल देते हैं। इसलिए हम ऐसे लोगों की चर्चा नहीं करते।”

आंकड़ों के साथ तर्क

उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है, जिसमें 22-24 करोड़ लोग जैन, बौद्ध, महावीर, सिख, मुस्लिम और आंबेडकरवादी विचारधारा के हैं। बाकी 84 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनके पास खाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। उन्होंने कहा, “अगर उनमें से एक करोड़ लोग कुंभ में चले भी गए तो कौन सी बड़ी बात हो गई? बदनाम तो इन बाबाओं के आतंक की वजह से हुआ है।”

गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया

जब इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जो मन में आता है, लोग बोल देते हैं, लेकिन बोलने वालों को अपनी समझ होनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के बड़े संत हैं। शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए।”इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी अपनी राय रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here