नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रसारण की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। कुल 15 मैच होंगे, जिनमें फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को गत विजेता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लाइव प्रसारण
भारत में JioStar नेटवर्क इस टूर्नामेंट की डिजिटल स्ट्रीमिंग करेगा। पहली बार ICC टूर्नामेंट को 16 अलग-अलग फीड में दिखाया जाएगा, जिसमें 9 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़) में कमेंट्री उपलब्ध होगी। Jio Hotstar पर चार मल्टी-कैम फीड भी मिलेंगी।
टीवी प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी कमेंट्री उपलब्ध होगी।
विभिन्न देशों में लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण


रेडियो पर चैंपियंस ट्रॉफी का आनंद उठाएं

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों का लाइव एक्शन टीवी, मोबाइल और रेडियो के माध्यम से दुनियाभर के फैंस तक पहुंचेगा। भारत में JioStar और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए क्रिकेट प्रेमी इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं।


































