पटना: भारत सरकार की जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बिहार के नागरिकों से सहयोग की अपील की है। आम लोगों को फोन पर मैसेज भेजकर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बनने को कहा है। इसके लिए जांच एजेंसी ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए CBI को करें फोन
सीबीआई ने बिहार के आम लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें रिश्वतखोरी की कोई जानकारी मिले, तो वे सीबीआई पटना कार्यालय के फोन नंबरों या ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दें। केंद्र सरकार के बिहार स्थित विभागों जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, जीएसटी और आयकर विभाग के अलावा केंद्र सरकार के उपक्रमों में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो लोग तुरंत सीबीआई से संपर्क कर सकते हैं।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत दर्ज
सीबीआई पटना ने एक मोबाइल नंबर और तीन लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं। एजेंसी ने कहा है कि यदि किसी को सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों के रिश्वत मांगने की जानकारी मिले, तो वे तुरंत इन नंबरों पर कॉल करें।
मोबाइल: 94310 05682
लैंडलाइन: 0612-2235588, 0612-2235566, 0612-2235599

































