हैदराबाद: आज 14 फरवरी 2025 को पुलवामा आतंकी हमले को छह साल हो चुके हैं। 2019 में जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इस भयावह घटना में 39 जवान शहीद हुए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हमला आज भी देशवासियों के मन में ताजा है, और इस दिन को शहीद जवानों की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “2019 में हमने जिन वीर जवानों को खोया, उन्हें शत-शत नमन। उनका बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा।”
गृह मंत्री अमित शाह ने किया याद
गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया। उन्होंने लिखा कि “मोदी सरकार की नीति आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की है, और हम इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और देश आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई संवेद
नारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि “2019 में पुलवामा में हमने अपने वीर जवानों को खो दिया। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।” उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अडिग रहेगा।
देशभर में श्रद्धांजलि समारोह
इस मौके पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां लोग अपने वीर शहीदों को याद कर रहे हैं। पुलवामा हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन इसने भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के हौसले को और मजबूत किया। आज, पूरा देश इन वीर सैनिकों को याद कर गर्व और सम्मान व्यक्त कर रहा है।