धनबाद: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो, पूर्व मंत्री बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में लोग मांदर, तीर-धनुष के साथ नजर आए।

मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन का भव्य स्वागत

कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरे, जहां डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

केंद्र सरकार पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं को “जोहार” कहकर संबोधित किया और कहा कि पिछले साल ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, जो झारखंड के लिए काला दिन था। उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने और मजबूती के साथ काम किया। केंद्र सरकार पर 1.36 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि न देने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक यह बकाया नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।

हेमंत सोरेन का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार बकाया राशि नहीं देती है, तो झारखंड सरकार कानूनी लड़ाई लड़ेगी और जरूरत पड़ी तो सभी कोयला खदानें बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने सहारा इंडिया पर भी हमला करते हुए कहा कि गरीबों का पैसा लौटाना होगा, वरना सरकार सख्त कदम उठाएगी। साथ ही जमीन माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही।

महिला सशक्तिकरण और मंईयां योजना की चर्चा

हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जिसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये की सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है और अब दिल्ली में भी इसे लागू करने की बात हो रही है।

इस प्रकार झामुमो का 53वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें झारखंड के विकास और हक की लड़ाई के संकल्प को दोहराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here