NAAC रेटिंग में गड़बड़ी: पलामू विश्वविद्यालय में सीबीआई का छापा, रजिस्ट्रार से पूछताछ
पलामू: नैक ग्रेडिंग के विवाद को लेकर सीबीआई की टीम ने पलामू के एक विश्वविद्यालय में शनिवार देर शाम छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। छापेमारी में सीबीआई और नैक की टीम ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भी गहन पूछताछ की।
सीबीआई की कार्रवाई
सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीबीआई ने नैक की टीम के साथ मिलकर 10 अलग-अलग आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की। यह छापेमारी देश के 10 विभिन्न स्थानों पर की गई, जिसमें पलामू भी शामिल है। इस कार्रवाई में 37 लाख रुपये नकद, छह लैपटॉप, एक आईफोन 16 प्रो और कई दस्तावेज बरामद किए गए।
छापेमारी का स्थान और पूछताछ
जहां यह छापेमारी की गई वह इलाका काफी सुदूरवर्ती था। सीबीआई और नैक की टीम करीब दो घंटे तक विश्वविद्यालय में मौजूद रही। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से पूछताछ की गई और जरूरी दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए। टीम विश्वविद्यालय के निदेशक को बुला रही थी, लेकिन वह मौके पर उपस्थित नहीं थे।
NAAC ग्रेडिंग और सीबीआई का प्रवेश
यह छापेमारी चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, और गौतमबुद्ध नगर जैसे विभिन्न स्थानों पर की गई थी। असल में, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग देता है, जो नैक (NAAC) की टीम के द्वारा की जाती है। इस ग्रेडिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है।
ALSO READ