जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने देशभर से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, दो चार पहिया वाहन, 10 एटीएम और लगभग एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
एपेक फाइल्स के जरिए ठगी की जाती थी
यह गिरोह एपेक फाइल मैसेज भेजने के बाद लोगों को उस पर क्लिक करने के लिए कहता था। जैसे ही व्यक्ति उस एपेक फाइल पर क्लिक करता था, अपराधियों के पास संबंधित व्यक्ति का सारा डेटा चला जाता था। इस डेटा का इस्तेमाल कर साइबर ठग बिना ओटीपी के बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना और राष्ट्रीयकृत बैंकों के लाभार्थियों के डिटेल्स भी चोरी किए थे। अब तक पकड़े गए साइबर अपराधियों ने 415 साइबर अपराध किए हैं और 10 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस को गिरोह के मोबाइल फोन से करीब 2700 पीड़ितों की जानकारी मिली है।
अपराधियों के पास ढाई लाख से अधिक मैसेज पाए गए
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों के पास ढाई लाख से अधिक संदिग्ध मैसेज मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने गृह मंत्रालय और भारतीय साइबर अपराध समन्वय से सहयोग मांगा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी गिरिडीह, जामताड़ा, सारठ, धनबाद और देवघर जैसे स्थानों से सक्रिय थे।
जामताड़ा एसपी ने गिरफ्तारियों की जानकारी दी
जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारीब ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने बताया कि एपेक फाइल पर क्लिक करने से फोन का सारा डेटा साइबर अपराधियों के पास चला जाता था, और इसके बाद अपराधी बिना ओटीपी के बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अजय मंडल, शेख बलाल और मोहम्मद महबूब डीके बोस नाम से एक छद्म प्रोफाइल बना रहे थे। इन अपराधियों ने पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना और राष्ट्रीयकृत बैंकों के डिटेल्स भी चोरी किए थे। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किए जाने की प्रक्रिया में हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद महबूब आलम, सफाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, जैस्मिन अंसारी, शेख बलाल और अजय मंडल के नाम शामिल हैं।
साइबर अपराधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई को और तेज कर दिया है। उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। जामताड़ा पुलिस का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और अब साइबर ठगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए और अधिक कदम उठाए जाएंगे।
ALSO READ