झारखंड/गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में मंईयां सम्मान योजना में अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार मामला धुरकी प्रखंड के खुटिया गांव से सामने आया है। आरोप है कि सीएचसी संचालक ने योजना की राशि एक बार नहीं, बल्कि पांच बार अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। एक महिला ने बीडीओ से लिखित आवेदन देकर अपने खाते में राशि भेजने की मांग की है।
धोखाधड़ी का आरोप
धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत के भुमफोर गांव की अनिता देवी ने बीडीओ जुल्फिकार अंसारी को आवेदन देकर सीएससी संचालक पिंटू कुमार गुप्ता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीएससी संचालक ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को पांच बार अपने बैंक खाते में भेज लिया, जबकि वह स्वयं लाभार्थी थी और उसका खाता शून्य रहता था।
सीएससी संचालक से बार-बार आश्वासन
अनिता देवी ने बताया कि छह महीने पहले उसने मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक विवरण के साथ सीएससी संचालक के पास आवेदन दिया था। जब भी किसी अन्य लाभार्थी के खाते में राशि आई, तो उसने सीएससी संचालक से पूछताछ की, लेकिन उसे हर बार झूठे आश्वासन मिलते रहे।
लाभार्थी ने बीडीओ से की शिकायत
महिला ने अंततः बीडीओ को शिकायत दी और सीएससी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने यह भी कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत उसे सही राशि नहीं मिली, और वह अब इसे सही करने की मांग कर रही है।
कार्यवाही की आवश्यकता
इस मामले की जानकारी मिलने पर उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रकार के मामलों के सामने आने के बाद सभी सीएससी केंद्रों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंईयां सम्मान योजना में पात्र लाभार्थियों को उनका हक मिलना चाहिए।
पूर्व मुखिया की टिप्पणी
पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि सीएससी संचालक ने जानबूझकर धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जालसाजों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें पंचायत सचिवालय से हटाया जाए ताकि पंचायत की प्रतिष्ठा बनी रहे।
डीसी की प्रतिक्रिया
गढ़वा के डीसी शेखर जमुआर ने इस मामले में कहा कि मंईयां सम्मान योजना में हुई अनियमितताओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ