पटना: बिहार सरकार में बीजेपी कोटे की मंत्री रेणु देवी के भाई पर आरजेडी और तेजस्वी यादव द्वारा अपहरण का आरोप लगाए जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। अब मंत्री खुद सामने आईं और आरजेडी के आरोपों पर अपनी सफाई दी है, जिसमें उन्होंने अपने भाई से कोई संबंध न होने की बात कही है।
रेणु देवी का बयान
बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने सोमवार को बेतिया में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे अब मुद्दा विहीन हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आठ साल पहले भी उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका भाई रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई संबंध नहीं है। वह अपने भाई से अलग रहती हैं और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। रेणु देवी ने यह सवाल उठाया कि उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है?
तेजस्वी यादव पर हमला
रेणु देवी ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद के शासनकाल में चंपारण का क्या हाल था? उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी जनता एनडीए के साथ है क्योंकि नीतीश कुमार के शासनकाल में चारों ओर विकास हो रहा है, जबकि विपक्ष घबराकर किसी न किसी को बदनाम करने में लगा है। मंत्री ने यह भी कहा कि चंपारण की जनता आज एनडीए के पक्ष में है, और तेजस्वी यादव को यह सवाल करना चाहिए कि जनता उन्हें क्यों अपना समर्थन दे रही है?
लालू के शासन का जिक्र
रेणु देवी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव के शासन में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं थीं। उस समय लोग शाम पांच बजे ही अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते थे। मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब भी भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। उन्होंने साफ कहा कि एनडीए की सरकार में कोई भी चाहे वह कोई भी हो, उसे उसकी करनी का फल मिलेगा। एनडीए सरकार में न तो किसी को बचाया जाता है और न ही किसी को रोका जाता है, अधिकारी अपने काम में निष्पक्ष रहते हैं।
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर साधा था निशाना
पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। इसके बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती रेणू देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है। उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए।
बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध है। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता। यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊंची आवाज में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते!
इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला है। दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते हैं।
ALSO READ


































