पटना: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उन डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की एक सूची जारी की है जिन्होंने अभी तक लोकपाल नियुक्त नहीं किया है। डिफॉल्टर की इस सूची में देश भर के 157 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। जिसमे 108 सरकारी, 47 प्राइवेट और 2 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं।
इस सूची में बिहार के पांच विश्वविद्यालय भी शामिल हैं. यूजीसी ने निरीक्षकों की नियुक्ति को लेकर सभी विश्वविद्यालयों को कई निर्देश जारी किये थे. लेकिन इन यूनिवर्सिटी ने ऐसा नहीं किया. इसके बाद यूजीसी ने डिफ़ॉल्ट मानों की एक सूची जारी की। यूजीसी ने कहा कि विश्वविद्यालयों को छात्रों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होना चाहिए और तुरंत एक लोकपाल नियुक्त करना चाहिए और छात्रों को सूचित करना चाहिए।
वहीं बता दें, UGC की डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में झारखंड के 5 यूनिवर्सिटी हैं. इनमें रांची विश्वविद्यालय, जमशेदपुर विमेंस विश्वविद्यालय, झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, कोल्हान यूनिवर्सिटी और दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित किया गया है.
ALSO READ