पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत शनिवार को गोपालगंज में विकास योजनाओं का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और वहां की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गोपालगंज को कुल 139 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी और 61 योजनाओं का उद्घाटन किया। खासतौर पर सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का उद्घाटन हुआ।

हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द, सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुंचे मुख्यमंत्री
कोहरे और धुंध के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द हो गया और उन्हें सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुंचना पड़ा। इस वजह से कार्यक्रम की शुरुआत करीब चार घंटे देर से हुई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गोपालगंज में 138 करोड़ रुपये की लागत वाली 72 योजनाओं की सौगात दी और 61 योजनाओं का उद्घाटन किया।
सिधवलिया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन
मुख्य रूप से, सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) भवन का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं के उद्घाटन का कार्य भी किया गया। इनमें 3 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से बनने वाला जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में 1 करोड़ 62 लाख की लागत से पुरुष कक्षपाल बैरक और 1 करोड़ 39 लाख की लागत से महिला कक्षपाल बैरक शामिल हैं।
नवनिर्मित पंचायत भवनों का उद्घाटन
सीएम ने आज जिले के विभिन्न गांवों में कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, गोपालगंज के विभिन्न गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का भी उद्घाटन किया गया।
करसघाट में 13 योजनाओं का उद्घाटन
सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टोला में कुल 63 लाख रुपये की लागत से 13 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। इन योजनाओं में पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं।