पटना: बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शुक्रवार को बंशीधर ब्रजवासी को बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर ब्रजवासी ने जेडीयू, आरजेडी और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की थी।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की खाली सीट पर उपचुनाव

जेडीयू के पूर्व विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की एमएलसी सीट खाली हो गई थी। इस पर उपचुनाव कराया गया था, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर ब्रजवासी ने करीब 12 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्होंने सत्ताधारी और विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को हराया और बड़ी बढ़त बनाई।

आरजेडी और जेडीयू के उम्मीदवारों को मिली हार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तीसरे स्थान पर और जनता दल यूनाइटेड (JDU) चौथे स्थान पर रही थी। दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के वोट मिलाकर भी बंशीधर ब्रजवासी की बराबरी नहीं कर पाए। वहीं जनसुराज पार्टी दूसरे स्थान पर रही।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये नेता

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने तीन जनवरी को बंशीधर ब्रजवासी को सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह और अन्य नेता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here